logo

प्रत्येक कार्रवाई वीडियोग्राफी के साथ दस्तावेज देखकर की जाएः प्रकाश डोडवे

- एफएसटी एवं एसएसटी दलों का सी-विजिल के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर (मध्यप्रदेश)।
226 सुवासरा उप निर्वाचन हेतु एफएसटी एवं एसएसटी दलों का सी-विजिल के संबंध में प्रशिक्षण कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में पावर पॉटंट प्रजेंटेंशन के माध्‍यम से वैभव बैरागी, डॉ. जेके जैन,  प्रकाश डाडवे द्वारा दिया गया।

बैठक के दौरान सभी दलों को बताया कि किसी प्रकार की शिकायत का इंतजार न करें, शिकायत आने पर कार्रवाई करें। दलों की कार्रवाई निरंतर रूप से जारी रहना चाहिए। सी-विजिल एप्‍प पर कोई भी शिकायत करता है, तो उसका तुरंत निराकरण करें। एफएसटी एवं एसएसटी दलों को कहा कि सभी अपने मोबाईल में सी-विजिल एप्‍प डाउनलोड कर लें।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सी विजील एप्लीकेशन ऐप प्रारंभ हो जाती है। एफएसडी दल को नियत समय में शिकायतों का निराकरण करना होगा। नोडल अधिकारी प्रकाश डोडवे ने बताया कि प्रत्येक एफएसटी की ड्यूटी समय निश्चित रहेगा तथा 45 मिनट के भीतर पहुंचकर फोटो, वीडियो तथा प्रतिवेदन अपलोड करना होगा। एसएसटी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कार्रवाई का निर्णय रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिया जाता है।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. जेके जैन ने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के संबंध में सभी को निर्देशित किया गया। संपत्ति विरूपण, झंडे, बैनर, पोस्टर को हटाने की कार्रवाई निश्चित समय सीमा में करनी होगी। किसी भी कार्यक्रम की अनुमति देते समय कोविड-19 की आयोग की गाइडलाइन का पालन करें। व्यय लेखा के नोडल अधिकारी विजय सिंह नरेटी ने बताया कि जब्ती के समय वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करें तथा जब्ती उप कोषालय सीतामऊ कार्यालय में जमा करें। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी डॉ. जेके जैन ने दिया।


144
14702 views