logo

बेटी की उम्र समान बीवी को दिया तीन तलाक

जोधपुर (राजस्थान)। प्रदेश के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है।  इसमें 32 वर्षीय अफसाना ने अपने पिता के उम्र 68 वर्षीय जमील खान से निकाह किया और बाद में जब जमील खान ने अफसाना को कह दिया,"तलाक... तलाक... तलाक.. तो अफसाना परेशान होकर महिला थाने पहुंची जहां पर वह इंसाफ की मांग कर रही है।

  68 वर्ष के जमील खान ने पोते पोतियों और नवासियों के बावजूद भी अपनी बेटी की उम्र की युवती से विवाह किया। बाद में परिवार के सदस्यों के दबाव में आकर अपना निर्णय बदल दिया और अफसाना को कह दिया,"तलाक... तलाक... तलाक.. अब महिला पुलिस थाना अधिकारी निशा भटनागर इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पहले से तलाकशुदा अफसाना ने अपनी दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए निकाह के लिए हां भरी थी। जमील खान के परिवारजन ही उनके घर रिश्ता लेकर गए थे।

257
18382 views