logo

धरने के दौरान पंजाबी गायक एवं फिल्म अभिनेता दीप सिंधु का मोबाइल गुम

पटियाला। पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर स्थित पटियाला के गांव शंभू में गत दिवस किसानों द्वारा दिए गए धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए पंजाबी गायक फिल्मी एक्टर दीप सिंधु का मोबाइल गुम हो गया है। 

इसकी जानकारी दीप सिंधु ने अपने फेसबुक पेज पर दी है और कहा है कि, 'गत दिवस शंभू गांव में दिए गए धरने के दौरान उनका मोबाइल गुम हो गया है। जिस किसी को उनका मोबाइल मिले वह उन्हें वापास कर दे, क्योंकि मोबाइल में उनके तमाम दस्तावेज डेटा हैं।' उन्होंने कहा है कि, 'उनका मोबाइल वापस करने वाले को 20,000 रुपये का इनाम भी दिया जायेगा।' 

144
14721 views