logo

ग्राम प्रधान की दबंगई से भूमिधर जमीन पर बन रहा पंचायत घर

फतेहपुर। ग्राम प्रधान की दबंगई से भूमिधर जमीन पर पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जिलाधिकारी से शिकायत करने आए किशनपुर थाने के ग्राम बहरी का डेरा निवासी मेडी लाल पुत्र राम अवतार, राजेश कुमार पुत्र बिंदा प्रसाद व रमेश पुत्र कल्लू ने बताया कि उनकी जमीन जिसका गाटा संख्या 1067 रकबा 0.97 50 हेक्टेयर एवं 1068 रकबा 0.03 20 हेक्टेयर में बाग स्थित है। आज लगभग 40 साल पुरानी पेड़ ग्राम प्रधान सिद्धू केवट की दबंगई से जेसीबी द्वारा खुदवा दिए गए तथा वहां पर गड्ढे करवा दिए गए।

उक्त प्रार्थी की जमीन पर ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मचारियों ने सही माप नहीं की और इनकी जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण करवाना शुरू कर दिया।  ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों ने ग्राम प्रधान से रुपया लेकर पंचायत भवन भूमिधरी जमीन पर बनवाने का आदेश कर दिया है तथा ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए। उन्हें उस जमीन व गांव से निकाल देने की बात कही।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने पंचायत भवन के कार्य को बंद करवाने की मांग की। डीएम से गुहार लगाते हुए ग्रामीणों ने काम बंद न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।



144
14685 views