logo

दुर्घटना के बाद दो दिन से गड्ढे में पड़े एक जख्मी युवक को पहुंचाया अस्पताल

लखीमपुर खीरी।  दुर्घटना के बाद दो दिन से गड्ढे में पड़े एक जख्मी युवक को राहगीरों ने मिलकर एम्बुलेंस बुलाकर  अस्पताल पहुंचाया। वहां पर अब उसका इलाज चल रहा है।

घटना शहर के एलआरपी रोड स्थित फनमाॅल के पास की है, जहां पर  लोगों के मुताबिक हाइवे के किनारे झाड़ियों के बीच एक गड्ढे में पिछले दो दिनों से एक घायल युवक पड़ा हुआ था। युवक चोट के दर्द तथा भूख प्यास से इस कदर जूझ रहा था कि बोल तक नहीं पा रहा था। इस कारण वह नाम पता बता पाने मे भी असमर्थ था। 

आशंका है कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है तथा रात में किसी वाहन ने टक्कर मार दी हो जिसके कारण उसके शरीर पर चोटें आई हैं और भूख प्यास के कारण उसका ये हाल हो गया। रविवार को उधर से जा रहे लोगों ने प्रथम रस्तोगी, कृष्णा शुक्ला आदि को दी। इसकी सूचना मिलने पर रविवार दोपहर करीब दो बजे प्रथम रस्तोगी, कृष्णा शुक्ला, राजू वर्मा, अंशुल वर्मा, अंशुमान ने डायल 112 पीआरवी 2851 की मदद से तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

146
14715 views