जौनपुर के सिपाह मोहल्ले में नालियां ओवरफ्लो होने के कारण आवागमन में दिक्कतें
जौनपुर। सिपाह मोहल्ला रौजा ज़माल खाँ अचला देवी घाट सिपाह रोड में लोगों को ओवरफ्लो नाली कारण होने वाले गंदे पानी के भराव के चलते आने-जाने में हर रोज समस्याओं का सामना करना पड़ता है, न चाहते हुए भी उसी रास्ते से गुज़रना पड़ता है।
इस बारे में कई बार ध्यान आकर्षित करवाने के बावजूद नगरपालिका के कर्मचारियों को तनिक भी परवाह नहीं कि आम जन उस कचरे के रास्ते से आने को बाध्य हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने नगरपालिका से आग्रह किया है कि,'ऐसे स्थानों पर साफ़ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।'