प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह का समापन
बड़ौदा (श्योपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में वन विभाग परिसर में पौधारोपण कर सेवा सप्ताह का समापन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष दारासिंह बंजारा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू सुमन, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक बाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल आचार्य, लखन जाट, नरेन्द्र गुप्त, निर्मल गुर्जर, महावीर कुशवाह, निर्मला आचार्य, मनोज डोम, मनीष चौरसिया, सुनील आर्य, नरेश बाथम, विमल योगी, हरीश मीणा, महावीर मीणा आदि कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया ।