logo

हरियाणा में कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान आज करेंगे रास्ता जाम

जिंद। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेश के विरोध में किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रोड़ जाम करेंगे। इससे पूर्व शनिवार को भी जिलेभर में किसान, मजदूर व आढ़तियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उचाना मंडी में किसानों ने आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध जताया। 

किसानों के आंदोलन में अब विरोधी गुट की पार्टियों के नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद ने बताया कि, 'ये तीनों अध्यादेश किसान और मजदूर विरोधी तो हैं ही साथ में आढ़तियों के खिलाफ भी हैं, क्योंकि इन अध्यादेशों से खरीद प्रणाली बुरी तरह से प्रभावित होगी और सरकार का मकसद समर्थन मूल्य पर फसल न खरीदने का है और बड़ी बड़ी कम्पनियों व कारपोरेट के लिए किसानों को लूटकर भंडारण करने की खुली छूट देने की इच्छा है।'

144
18275 views