
गुजरात में समाजसेवी व कांग्रेस नेता नीलेशभाई कुंभानी ने गरीबों की मदद को बढ़ाए हाथ
अमरेली (गुजरात)। इस समय पूरा देश विश्वव्यापी कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है। देश में लाॅकडाउन होने के कारण सभी व्यवसाय बंद हो गए हैं। इसके बावजूद राज्य में अनेक समाजसेवी, उद्यमी, पाॅलिटिकल लीडर गरीबों तथा जरूरत मंदो की मदद के लिए आगे आए हैं। यहां तक कि बच्चों ने भी अपनी पाॅकेटमनी को अपने परिवार के साथ-साथ गरीबों की सेवा के लिए अर्पण कर दिया है।
इसी कड़ी में अमरेली निवासी कांग्रेस नेता व समाजसेवी नीलेशभाई कुंभानी ने भी लाॅकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने सूरत नगरमहापालिका, साकेत की रसोई, सूरत के पूना, योगीचोक, सरथाना, वराछा, कामरेज लस्काना, सिमादा,तोलानका आदि स्थानों तथा अमरेली के बाबरा गांव में गरीबों तथा जरूरतमंदों को भोजन वितरण की व्यवस्था की। नीलेशभाई कुंभानी अपने समुदाय के लोगों के साथ जरूरतमंदों के लिए दोपहर व शाम के भोजन वितरण की व्यवस्था कर रहे हैं। वर्तमान में, उन्होंने अपने स्वयं के खर्च पर अपने फार्म हाउस में भोजन की सभी व्यवस्था की है। उनका कहना है कि, ‘संकट की इस घड़ी में वे गरीबों की सेवा का अपना काम जारी रखेंगे।’