योजनाओं के पूरा होने की डेडलाइन तय करें, उसी के अनुसार हो काम : मुख्यमंत्री
10 करोड़ रुपए से ऊपर की योजनाओं की स्थिति की चंपाई सोरेन ने की समीक्षारांची | मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को भवन निर्माण, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, नगर विकास एवं आवास, पथ निर्माण तथा ग्रामीण कार्य विभाग के 10 करोड़ रुपए से ऊपर की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी योजनाएं चल रही हैं, वह तय समय सीमा में पूरी हो जानी चाहिए। अगर योजनाओं में किन्हीं वजहों से विलंब हो रहा है, तो उसका त्वरित समाधान निकालें। जिस योजना की जो डेडलाइन तय है, उसी के अनुरूप कार्य में तेजी लाकर पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के लंबे समय से लंबित रहने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह राज्य हित में नहीं है। इससे योजनाओं की लागत राशि काफी बढ़ जाती है। इससे सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ता है। ऐसे में जो भी लंबित योजनाएं हैं, उसको पूर्ण करने की दिशा में समुचित और त्वरित कदम उठाए जाएं।