logo

उचाना धरनास्थल पर पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी

जींद (हरियाणा)। उचाना में अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे किसानों को हौसला देने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी धरनास्थल पर पहुंचे। किसानों को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह ने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने किसानों को भी सचेत करते हुए कहा कि सरकार के कुछ दलाल आपको बरगलाने का काम करेंगे, आप लोगों में फूट डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप लोगों को शांति के साथ अपनी मांगों पर अड़े रहना होगा और लम्बी लड़ाई लड़नी होगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरनाम सिंह ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई सरकार द्वारा पेश किए तीन अध्यादेश के खिलाफ हैं जो कि किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन अध्यादेशों को वापिस नहीं लेती तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर तक धरने जारी रहेंगे और 20 सितंबर को 3 घण्टे के लिए हरियाणा बन्द किया जाएगा। उसके बाद भी अगर सरकार नहीं मानती है तो आगे और सख्त कदम उठाएंगे।



193
26264 views