logo

लंबी बीमारी के बाद चंद्रिका प्रसाद का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

महुली सोनभद्र-रिपोर्ट (नितेश कुमार)लंबी बीमारी के बाद बुधवार दोपहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्राइमरी पाठशाला चुर्क सीमेंट फैक्ट्री के पूर्व प्रधानाध्यापक चंद्रिका प्रसाद का निधन हो गया। चंद्रिका प्रसाद 80 वर्ष के थे । आजमगढ़ के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद वर्तमान में चुर्क के वार्ड नंबर 1 में रहते थे । चंद्रिका प्रसाद के निधन की खबर सुनते ही उनके जानने वाले उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके निधन से चुर्क में शोक की लहर दौड़ गयी । देर शाम उनका अंतिम संस्कार चोपन सोन नदी के तट पर संपन्न हुआ । चंद्रिका प्रसाद के निधन पर नगर पंचायत चुर्क, घुर्मा के चेयरमैन मीरा यादव ने दुःख व्यक्त किया। अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद के पढ़ाये कई बच्चे आज बड़े-बड़े पद पर हैं लेकिन उनका पूरा जीवन बड़ा संघर्ष पूर्ण रहा । वहीं पूर्व चेयरमैन सईद कुरैशी ने कहा कि चंद्रिका मास्टर साहब एक सामाजिक व्यक्ति थे। हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ा करते थे । मास्टर साहब का जाना चुर्क वासियों के लिए बड़ी क्षति है।

123
4048 views