logo

फ़ार्मकिंग फ़ूड प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एवं सिंधी यूथ द्वारा होने जा रहा सिंधी होली कप सीजन -2 का पहला मैच कल से

फ़ार्मकिंग फ़ूड प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एवं सिंधी यूथ द्वारा होने जा रहा सिंधी होली कप सीजन-2 कल से खेला जा रहा है।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 14 मार्च से 17 मार्च तक उदयपुर के शिकारबाडी क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा जिसमे 12 टीमे अपना-अपना दम दिखाएगी।
यह टूर्नामेंट शाम 6 बजे से चालू हो कर रात 12 बजे तक चलेगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट में हर मैच में मुख्य खिलाड़ी को फ़ार्मकिंग फ़ूड प्रोडक्ट प्राइवट लिमिटेड द्वारा एक अनोखा गिफ्ट हेमपर भी दिया जाएगा।
कल कुल 5 खेले जाएँगे जिसमें पहला मैच एड्यू ग्रोथ बनाम एस.के.एस के बीच खेला जाएगा।

126
9113 views