logo

क्रिकेट प्रतियोगिता 15 मार्च से।

महवा उपखण्ड के गांव शीशवाडा में विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च से होगा। कमेटी ने बताया कि मैच खेलने के लिए एंट्री फीस 1500 रुपए है। जिसमे प्रथम विजेता के लिए 31000 और उप विजेता के लिए 15000 रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। सभी मैच महाराजा सूरजमल स्टेडियम शीशवाडा में खेले जाएंगे।

37
2458 views