क्या कर्नाटक में होगा मोदी मैजिक फैल..?
जी हाँ.. आपने सही पढ़ा श्रीशिक कि क्या कर्नाटक में होगा मोदी मैजिक फैल क्योंकि जो 2 लिस्ट अब तक सुत्रे के द्वारा मिली है इससे साफ पता चलता है कि मोदी के काम बताने वाले सारे एमपी को टिकट नही मिला..इसमें मैसूर से सबसे चहिते प्रताप सिंह के नाम है..कल प्रताप सिंह ने रोते हुए मानली की इस बार वो चुनाव में नही लड़ेंगे और वे इसबार पक्ष में रहकर काम करेंगे।
लग तो नही लग्रह है कि मोदी की मैजिक बेंगलुरु में चलेगी