हरी प्रसाद एकेडमी मे 16 मार्च को मनाई जायेगी वार्षिकोत्सव
उसका बाजार - शहर के प्रसिद्ध विद्यालय हरी प्रसाद एकेडमी मे 16 मार्च को वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा l
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभय यादव जी ने कहा कि नन्हे- मुन्हे बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं तथा कुछ बच्चों में एक विशेष गुण/कला होता है हमें उनके कला का प्रोत्साहन करना चाहिए l
उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार हमने 8 वर्षो तक शहर के बच्चों को शिक्षा प्रदान की है उसी प्रकार आगे भी शिक्षा देते रहेंगे l
न्यूज़ रिपोर्टर- ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता