logo

सहस्त्रचण्डी यज्ञ से विश्व का होता है कल्याण

चंडिकाय नमः दिनांक 8 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक प्रखंड राजनगर जिला मधुबनी ग्राम पंचायत राज करहिया पश्चिम के बलहा गांव में होने जा रहे विश्वकल्याणर्थ
सहस्त्रचंडी महायज्ञ के निमित्त आज यज्ञ स्थल पर एक सार्वजनिक बैठक रखी गई जिसमें पूजा समिति के सभी सदस्यों पदाधिकारी के साथ-साथ बलहा परिहारपुर के सभी सम्मानित एवं पूजा पाठ के प्रति श्रद्धा भक्ति भाव रखने वाले आम कार्यकर्ताओं नागरिकों का बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया श्री नंदकुमार झा के द्वारा एवं संचालन समाज सेवी राजीव झा के द्वारा किया गया बैठक में आए हुए सभी नागरिकों के द्वारा अपना-अपना विचार व्यक्त प्रकट किया गया जिस क्रम में इस बात की जानकारी मिली की पूजा की जो भव्यता है वह विशालतम है इसमें सभी लोगों का सहयोग एवं समर्पण अपेक्षित है बैठक में निर्णय लिया गया कि बलहा परिहरपुर के अलावे लालापुर गौरी मेरैंन करहिया छपरारी खोईर बेल्हावर शिबिपट्टी मधुबनी टोल को मुख्य रूप से इस आयोजन में शामिल किया जाना चाहिए तथा संपूर्ण मिथिलांचल तक इस महायज्ञ की खबर पहुंचनी चाहिए जिसके लिए समिति ने टीम बनाया है उस टीम के द्वारा समस्त मिथिलांचल में इस यज्ञ महायज्ञ हेतु लोगों को डिजिटली और जंहा तक होगा वो फिजिकली और प्रचार वाहन से सुचना संग हकार दिया जाना तय किया गया

52
1214 views