logo

खंडार क्षेत्र में विधायक ने विकास कार्यों की घोषणाएं

खंडार क्षेत्र में विधायक ने विकास कार्यों की घोषणाएं

खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश में प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त होने के बाद खण्डार में प्रथम आगमन पर जनता जनार्दन का भरपुर प्यार व आशीर्वाद मिला। प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल प्रातः 9 बजे सवाई माधोपुर से खण्डार के लिए लिये रवाना हुए। सर्वप्रथम कुशालीपुरा में प्रदेश महामंत्री का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी गाजेबाजे व मिठाईयॉ बांटकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद बोदल,छाण अल्लापुर,गंगानगर,सुखवास,बहरावण्डा खुर्द,मेई कलां गौषाला,मेई खुर्द,गणेश नगर,रामेशवर तिराहे पर भव्य स्वागत हुआ । इसके बाद खंडार में शुक्ला तिराहे पर फूलो की बारिश कर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महामंत्री को अपने कंधो पर उठाकर पंचायत समिति तक लेकर गए। पंचायत समिति में एक करोड पचास लाख रूपयों के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। खण्डार विधायक ने इस दौरान लोगो को बताया कि विकास कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नही होगी। क्षेत्र का विकास होगा विकास होने से आमजन को राहत मिलेगी। क्षेत्र में विकास से मलभूत सुविधाओ का विस्तार होगा। इसके बाद विधायक ने रावरा गांव में जलजीवन मिशन योजना के तहत 421.15 लाख रूपए की जलयोजना का शुभारम्भ किया ।जिससे रावंरा व जयसिंहपुरा विस्थापित पादडा,गणेश नगर आदि के ग्रामीणो को मीठा शुद्व जल पानी मिलेगा। इसके साथ ही आस पास के दर्जनो गांव लाभान्वित होेगें ।इसके पश्चात गांव रवाजना चौड में 2245.34 लाख रूपए की लागत से 132 केवी ग्रिड स्टेशन का शुभारम्भ किया । रवाजंना चौड में सब ग्रिड स्टेशन बनने से लोगो को निर्बाध बिजली मिलेगी। अभी तक वहां के लोगो को 60 किमी दूर से बिजली मिल रही थी। जिससे आए दिन ग्रामीण बिजली की परेशानी को लेकर विधायक के कार्यालय पर आते रहते थे।

खण्डार विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड रूपए के सडक निर्माण कार्यो की घोषणा

बुधवार को खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने विकास का खजाना खोलते हुए विधानसभा क्षेत्र को सुगम आवागमन के लिए 5 करोड की नवीन सडक की घोषणा की । जिसमें शिवाड से मेहताबपुरा तक 1.50 किमी सडक लागत 60 लाख,समुन्द्रपुरा से देवली डिडायच रपटा तक 1.50 किमी लागत 60 पांचोलास कल्याणपूरा सडक से आमली स्टेशन तक 2.60 किमी लागत 150 लाख,खण्डार नायपुर रोड से कुशलपुर तक 2किमी लागत 80 लाख,छाहरा से कोसरा 3.50किमी लागत 150 लाख की सौगात दी ।
विकास कार्यो की घोषणा करते हुए कहा कि खण्डार विधानसभा जो कि विगत पांच साल में विकास मे फिसड्डी हो गई थी। उसे फिर से विकसित विधानसभा के रूप में आगे लाना और विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करवाना। साथ ही विधायक ने बताया कि पहले के कार्यकाल में करीब 2हजार करोड के विकास कार्य करवाए थें। वो अब इस डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे 10 हजार करोड के कार्य पांच साल मे करवाने की भरसक कोशिश करूंगा।

4
1036 views