कारीगरों का किया सम्मान
होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)। निराश्रित मानव यज्ञ टीम ने विश्वकर्मा जयंती पर पूजन कर कारीगरों का सम्मान किया।
विश्वकर्मा जयंती प्रतिवर्ष 17 सितंबर को अनेक जगह मनाई जाती है। इस मौके पर अनेक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया और कारखानों में एवं विश्वकर्मा समाज ने मिठाई बांट कर खुशी जताई। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़े रूप में कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में पूजन किया गया।
वहीं निराश्रित मानव यज्ञ टीम बनखेड़ी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर कारीगरों का सम्मान किया गया एवं विश्वकर्मा समाज को शुभकामनाएं दी।