बंद पड़ा है गोबर खरीदी केंद्र, गौ पालक पाँच दिनों से लगा रहे हैं चक्कर
कोरिया (छत्तीसगढ़)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया खण्ड में गोधन न्याय योजना के तहत बीती 31 जुलाई 2020 से गोबर खरीदी समिति द्वारा गोबर खरीदी केंद्र प्रारंंभ किया गया था।
इस खरीदी केंद्र में स्थानीय गौपालक रोजाना गोबर बेच रहे थे, लेकिन बीती 13 सितम्बर 2020 से लोगों का गोबर नहीं खरीदा जा रहा है। इससे ग्रामीण गौ पालकों को गोबर बेचने को लेकर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गोबर खरीदी केंद्र में गोबर क्रय करने का कार्य पुन: शुरू कराये जाने की मांग की है।