logo

परिवहन मंत्री ने 162 लोगों को दिया चेक

कवर्धा (छत्तीसगढ़)। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने गुरूवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाते हुए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 162 छोटे व्यवसायियों को 8 लाख 10 हजार रूपए का चेक वितरण किया।

उन्होंने अपने स्वेच्छा अनुदान मद से प्रभावित छोटे व्यपारियों एवं परिवारों को मदद पहुंचाई है, इनमें 75 सैलून संचालक, 26 जूता-चप्पल विक्रेता 30 धोबी शामिल हैं। इसके अलावा 31 मुंशी भी शामिल है। इन सभी को पांच-पांच हजार रूपए को चेक भेंट कर आर्थिक मदद की गई है। उन्होंने विवेकाधीन निधि से अब तक कवर्धा विधानसभा क्षेत्र तथा कवर्धा नगर पालिका के जरूरतमंद 544 लोगों को 27 लाख रूपए से अधिक राशि का वितरण कर मदद पहुंचाई है।

इस मौके पर कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए अनेक पहल और विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के किसानों, गरीब मजदूरों सहित अंतिम छोर के व्यक्ति को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर व्यापारियों में आत्म विश्वास तभी आता है, जब उनके पास खेती-बाड़ी और कारोबार अथवा व्यापार शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे हों।

इस अवसर पर नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि वन मंत्री अकबर द्वारा कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, नीलकंठ चन्द्रवंशी, कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी एवं कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव, वनमंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, विशेष रूप से उपस्थित थे।  



144
17671 views