रामपुर से मंगलवा तक सड़क को मिली स्वीकृति:ग्रामीणों ने विधायक का साफा पहनाकर किया स्वागत, कहा - आजादी के बाद पहली बार बनेगी सड़क
बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत की अभिशंसा पर डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से रामपुर से मंगलवा तक तीन किलोमीटर सड़क की मंजूरी करवाने पर आज गांव के लोगों ने उनके निवास पर जाकर माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।