ग्राम गुरचिहा में मकान की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास
महराजगंज। कोल्हुई थानांतर्गत ग्राम गुरचिहा में बीती रात चोरों ने दीवार तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया, जिसमें वे असफल हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात कन्हैया गुप्ता और राम मिलन गुप्ता के मकान की दीवार में चोरों के द्वारा सेंध लगायी जा रही थी, जिससे आवाज सुनकर उनके पड़ोसी जाग गए। मकान मालिक और पड़ोसियों की आहट पाकर चोर मौके से फरार हो गए।