नगूरां में बॉलीबाल स्मेशिंग प्रतियोगिता 26 को
जींद। जिले के नगूरां गांव में युवा वालीबॉल खेल क्लब द्वारा बॉलीबाल स्मेशिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को गांव के सरकारी स्कूल में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 रुपये एंट्री जमा करवानी होगी जो कि 26 सितंबर को सुबह 10 बजे तक ही ली जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 15,000 व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। एक टीम में 2 खिलाड़ी बाहर के खेल सकते हैं, लेकिन सभी टीमों को अपना आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है।
प्रतियोगिता के सभी मैच 26 सितंबर को ही दिन और रात में खेले जाएंगे और खिलाड़ियों के खाने-पीने व रात को रहने का सारा प्रबंध कमेटी द्वारा किया जाएगा। मैच रेफरी व कमेटी का अंतिम व मान्य होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय फूलकुमार की याद में किया जा रहा है। किसी भी जानकारी के लिए आप इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं 9466406241, 8059739004।