logo

माता वैष्णो देवी यात्रा इंदौर से कटरा नाममात्र शुल्क में

मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा मंडल की ओर से हर साल मां वैष्णो देवी यात्रा निकाली जाती है इस यात्रा में गरीब परिवार, खाना बनाने वाली महिला, सिलाई करने वाली महिला, पोछा लगाने वाली महिला जेसे व्यक्ति को ले जाते हैं जो कभी वैष्णो देवी जाने का सोच भी नहीं सकते, ऐसे व्यक्ति को हर साल नाम मात्र शुल्क से वैष्णो देवी एवं शिव खोड़ी दर्शन के लिए ले जाते हैं यह पुण्य कार्य यात्रा संस्थापक रवि चौहान एवं उनकी टीम के साथी शेखर चौहान, सनी नामदेव, संजय मीणा, दीपू मेहरा, प्रदीप, चेतन पाटील,नारायण सोनगरा, जीतू मालवीय, जितेंद्र गोंदिया, गणेश परमार, कुशल सिसोदिया, जितेंद्र पटेल, जितेन्द्र परिहार(AIMA सदस्य) , प्रकाश मालाकार, महेश वर्मा, देवेंद्र सोलंकी, ताराचंद गोयल, संदीप सोलंकी, अशीष परमार, बबलू सोलंकी, अशोक परिहार एवं सभी माता के भक्तों द्वारा आयोजित किया जाता है|
इस बार भी यह यात्रा 27 फरवरी को इंदौर से माता वैष्णो देवी और शिव खोड़ी के लिए प्रस्थान की और आगमन 4 मार्च को हुआ
इस सफल आयोजन के लिए माता के सभी भक्तों का धन्यवाद और आभार यात्रा संस्थापक श्री रवि चौहान और सह संयोजक श्री संजय चौहान द्वारा किया गया

0
90 views