logo

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा हर घोषणा को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा ।

जयपुर, 12 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प (घोषणा) पत्र की हर घोषणा को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।

शर्मा जैसलमेर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तीन माह के अल्प कार्यकाल में ही राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के करीब 40 फीसदी वादों पर काम शुरू कर दिया है तथा समयबद्ध रूप से हर वादे को पूरा किया जाएगा।’’

47
4904 views