इटावा जसवंतनगर हाइवे पर बाइक पर जा रहे दो व्यक्ती का एक्सीडेंट हुआ एक गंभीर रूप से घायल है दूसरे की मौके पर ही मौत हो गए /
जसवंतनगर/इटावा: मॉर्डन तहसील के सामने हाइवे कट पर आधी रात के समय किसी अज्ञात वहान ने बाइक पर सवार दो लोगो को टक्कर मार दी जिससे एक गंभीर रूप से घायल है जबकि दूसरे की मौके पर मौत हो गए / गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम अमित कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम धरही मध्य प्रदेश के बताए गए है/ और कुछ भी बताने की हालत मै नही है उनके साथ बाइक सख्या UP80 EH4846 पर सवार थे जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम पता अज्ञात मै है सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया तथा मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मै रख दिया है/