logo

पूर्व विधायक प्रा.राजु तीमांडे को वर्धा लोकसभा से महाविकास आघाडी कि सीट मिलना तय

पूर्व विधायक प्रा.राजु तीमांडे को वर्धा लोकसभा से महाविकास आघाडी कि सीट मिलना तय माना जा रहा है,राजु तिमांडे ये एक ऐसा चेहरा माना जा राहा है कि अगर लोकसभा कि सीट राजु तिमांडे को जाती है तो उनजी जीत पक्की है ऐसा वर्धा जिल्हा के सर्वसामान्य लोगोका केहना है.
वर्धा जिल्हा में प्रभाशाली चेहेरे के रूपसे देखा जा रहा है,इसीको देख भारतीय जनता पार्टी ने अबतक अपना उमीदवार किसे बनाना है वो निश्चित नाही किया है,अगर राजु तिमांडे को महाविकास आघाडी की सीट मिलती है तो भारतीय जनता पार्टी को ये जगा हसिल करना मुश्किल हो सकता है.
राजु तिमांडे एक ऐसा चेहरा है जो सारे जिल्हे में प्रभावी रहे है और साथ ही में सर्व जनसमुदाय में प्रभाव है.

15
113 views