logo

जैसलमेर में हेलीकॉप्टर क्रैश

पोकरण की फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं के चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेने आए हुए एक हेलीकॉप्टर का लगभग-लगभग हाल ही 3:00 बजे क्रैश हो गया. जैसलमेर स्थित जवाहर कॉलोनी के आसपास यह हादसा हुआ हैं. अभी इस हेलीकॉप्टर क्रैश में जान माल का क्या नुकसान हुआ है कहना जल्दबाजी होगी... अब तक आग की लपेट उठ रही है प्रशासन आज को बुझाने के लिए प्रयासरत है... क्रश हेलीकॉप्टर के पायलट तथा अन्य व्यक्तियों का अभी तक कोई जानकारी नहीं है.... प्रशासन राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहा है.. पोकरण की फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं के चल रहे संयुक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी फायरिंग रेंज में हो रहे युद्ध अभ्यास क्षेत्र पर मौजूद हैं ... घटना की विस्तृत जानकारी हम आपको देने की कोशिश करेंगे...

5
862 views