logo

*महोबा से बांदा आते समय रोडवेज बस से सफ़र के दौरान महिला के बैंग से सोने चांदी का सामान चोरी*

*महोबा से बांदा आते समय रोडवेज बस से सफ़र के दौरान महिला के बैंग से सोने चांदी का सामान चोरी*
- बिजली खेड़ा मुहल्ला बांदा निवासी कृष्ण्पाल की पत्नी पूजा राजपूत महोबा से भाई के साथ रोडवेज बस में शहर आ रही थी। उसका बैग बस की बोनट के पास रखा था, रास्ते में किसी ने बैग की चेन खोलकर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए ,बस से उतरने पर उसे मामले की जानकारी हुई, शोर मचाने पर कुछ पता नहीं चला। यात्रियों की भीड़ लग गई, पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
0 views