logo

कांग्रेस की महिला विधायक के आवास पर ED का रेड।

Hazaribag | ED के करवाई में अब झारखंड राज्य के जिला हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस की महिला विधायक अंबा प्रसाद आ गई हैं। विधायक अंबा प्रसाद के घर पर ED की टीम ने छापेमारी शुरू की है, ED की टीम में कुल 12 लोग शामिल है।
हजारीबाग जिला के हुरहुरु स्थित महिला विधायक अंबा प्रसाद के घर ईडी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। जहां उनके विभिन्न दस्तावेजों की ED की टीम खंगालने का प्रयास कर रही है,इसके अलावा टीम उनके प्रॉपर्टी को भी जांच के दायरे में रखा है।
विधायक अंबा प्रसाद के नजदीकी कहे जाने वाले राजेंद्र साव के घर पर भी की ED छापेमारी में लगी हुई है। प्राप्त के अनुसार विधायक के रिश्तेदारों को भी ED नहीं छोड़ रही है महिला विधायक अंबा प्रसाद के के चाचा और मामा के आवास पर टीम पहुंची है और टीम वहां भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। CRPF की बल भी भारी संख्या में मौजूद हैं। सभी को घर में ही रखा गया है और पूछताछ लगातार जा रही है। ED टीम के सख्त आदेश के बाद जांच के स्थल से किसी को भी बाहर जाने की आदेश नहीं है, टीम के द्वारा लगातार सभी से पूछताछ जारी है। बताते चले कि कांग्रेस की महिला विधायक के खिलाफ ED के झारखंड की राजधानी रांची स्थि जोनल आफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसी शिकायत को लेकर ED के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से महिला विधायक के खिलाफ दर्ज सारे FIR की जानकारी की मांग की गई थी।

0
1755 views