अवैध कब्जे को लेकर किसान यूनियन ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।।
दबंग के विरुद्ध अवैध कब्जे को लेकर किसान यूनियन ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।।तरबगंज।।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर विभिन्न कदम उठाए गए हैं किंतु फिर भी कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे नहीं हटाए गए। ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र तरफ गंज के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा का है जहां सरकार द्वारा घोषित हरिजन आबादी पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कई वर्षों से किया गया है। वहीं क्षेत्र की अधिकतर हरिजन आबादी एक अदद भूमि के लिए तरस रही है। जहां गरीबों को आवास योजना का लाभ मिलने के बाद भी निर्माण कार्य करने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है वही कई वर्षों से दबंग गरीबों और हरिजनों के लिए आवंटित भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए बैठे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस सहित विभिन्न अधिकारियों के यहां शिकायत की गई किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। तंग आकर गरीबों ने किसान यूनियन से मदद मांगी किसान क्रांति यूनियन के तहसील अध्यक्ष हंसराज पांडे की अगवाई में ग्रामीणों ने हरिजन आबादी खाली करवाने के लिए एसडीएम तरबगंज से शिकायत की, जिस पर एसडीएम तरबगंज नें तहसीलदार तरबगंज को तत्काल पैमाइश करवा कर विधि पूर्वक जमीन खाली करवाने का आदेश दिया।