logo

चेकिंग अभियान में 562 वाहनों का चालान व 01 वाहन सीज।



आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में सोमवार को जनपद के कुल 110 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें कुल 2333 वाहनों को चेक किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 562 वाहनों का चालान व थाना फूलपुर से 01 वाहन को सीज किया गया।

54
6958 views