logo

फिर चढ़ा फैन पर सलमान ख़ान का पारा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान को ग़ुस्सा आना यू तो कोई नई बात नहीं है लेकिन जब वो ऐसा किसी पब्लिक प्लेस में करते है तो सुर्ख़ियों बनना लाज़मी है।सोशल मीडिया में दबंग ख़ान का यह नया वीडियो वायरल है जिसमे वह आदेशात्मक अन्दाज़ में उनका वीडियो रिकॉर्ड करते हुए एक शक्स को रिकॉर्डिंग बंद करने और वीडियो डिलीट करने की बात कह रहे है। यह वीडियो इसी शक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है जिससे सलमान ख़ान ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं करने की बात कही थे।

64
5181 views