logo

नेपाल के कैसिनो में बरबाद हो रहे भारतीय नागरिक, ससुराल में दामाद से भी ज्यादा कैसिनो में किया जा रहा सम्मान - कैसिनो में भारतीयों को शराब, कवाब और शवाब से लेकर इण्डो-नेपाल बार्डर तक भेजने की मिलती है निःशुल्क सुविधा

नेपाल के कैसिनो में बरबाद हो रहे भारतीय नागरिक, ससुराल में दामाद से भी ज्यादा कैसिनो में किया जा रहा सम्मान
- कैसिनो में भारतीयों को शराब, कवाब और शवाब से लेकर इण्डो-नेपाल बार्डर तक भेजने की मिलती है निःशुल्क सुविधा
(निर्जेश मिश्र)
पलियाकलां-खीरी। ससुराल में दामाद से कहीं ज्यादा सम्मान भारतीय नागरिकों का नेपाल के कैसिनो में किया जा रहा है। यह तस्वीरें जो आप देख रहे हैं, यह धनगढ़ी (नेपाल) के कैसिनो की हैं। शुद्ध भाषा में इसे आप जुआ का अड्डा कह सकते हैं। यहां पर आपको प्रतिदिन निश्चित रूप से हजारों की संख्या में भारतीय नागरिकों के दर्शन हो जाएंगे। बड़े-बड़े महान लोगों को इसकी लत लग चुकी है। इस कैसिनो में पलिया, लखीमपुर, गोला, निघासन, सम्पूर्णानगर, पीलीभीत, पूरनपुर, बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसण्डा, शाहजहांपुर, पुवायां, जलालाबाद, तिलहर, कटरा, बण्डा, खुटार, सेहरामऊ, बहेड़ी, बरेली, नवाबगंज, फतेहगंज, सीतापुर, बिसवां, लहरपुर, महमूदाबाद, लखनऊ एवं हरादोई सहित विभिन्न स्थानों के लोग पहुंचते हैं और लाखों रूपये दांव पर लगाकर खाली हाथ घर वापस जाते हैं। ऐसे लोगों को न तो अपने-अपने परिवारों की चिन्ता है और न ही समाज की। अभी हाल ही में पुवायां के एक महाशय ने कैसिनो में अपने सारे रूपये दांव पर लगाने के बाद अपनी कीमती एवं लग्जरी कार भी औने-पौने दामों में बेंच दी। इसी तरह से न जाने कितने लोग इस जुआ के अड्डे की वजह से बरबादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जिनको न तो खुद के भविष्य का कोई ज्ञान रहा और न ही अपने-अपने परिवारों के भविष्य का। सबसे मजेदार बात तो यह है कि धनगढ़ी के इस कैसिनो में नेपाली नागरिकों का प्रवेश पूर्णरूपेण वर्जित है। नेपाली नागरिक इस कैसिनो में जुआ नहीं खेल सकते हैं। यहां केवल और केवल भारतीय नागरिकों को ही लूटा जा रहा है। भारतीय नागरिक केवल इस बात से खुश रहते हैं कि यहां पर मनोरंजन के वो सारे साधन उपलब्ध हैं, जिनकी उन्हें आवश्यकता होती है। शराब, शवाब और कवाब से लेकर कैसिनो से इण्डो-नेपाल बार्डर तक सुरक्षित पहुंचाने तक की सुविधा उपलब्ध रहती है। धनगढ़ी में संचालित इस कैसिनो की वजह से आज उन लोगों की स्थिति काफी दयनीय है, जो पूर्व में कैसिनो में जाकर पूर्ण रूप से बरबाद हो चुके हैं। आज धनाढ्य परिवारों के ऐसे-ऐसे लोग, जो कैसिनो में अपने वाहन दांव पर लगाने के बाद पुलिस में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर बीमा कम्पनियों से क्लेम भी ले चुके हैं। उसके बाद भी उनकी बुद्धि ठिकाने नहीं आई और क्लेम का पैसा भी कैसिनो की भेंट चढ़ा दिए। भारत सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेकर कोई न कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि भारतीयों को बरबाद होने से रोका जा सके। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में भारत आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर हो जाएगा। 

0
0 views