logo

भारत में नजर आया रमजान का चांद, 12 मार्च से रखा जाएगा पहला रोजा

भारत में नजर आया रमजान का चांद, 12 मार्च से रखा जाएगा पहला रोजा

✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम
हिन्दुस्तान लाइव tv

_रमजान का चांद भारत में नजर आ गया है. बरकत और पाक महीने वाला यह महिना चांद का दीदार होने के बाद भारत में कल यानी 12 मार्च से रोजा शुरू होगा. भारत में कल लोगों का पहला रोजा होगा. लोग जहां कल पहला रोजा रखेंगे. वहीं चांद नजर आने पर आज ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज होना शुरू हो जाएगी. भारत में आज चांद नजर आने के बाद देश में लोगों में उत्साह है. सोमवार को चांद नजर आने पर मंगलवार से भारत में पहला रोजा होगा. रमजान के इस पाक महीने की लोगों को बेसब्री से इन्तेजार होता है. क्योंकि इस महीने को पाक और बरकत वाला महिना कहा जाता है. इस्लाम में हैं कि जो शख्स इस पाक महीने में दिल से जो दुआ मांगता है. उसकी वह दुआ जरूर कबूल होती है.

121
6107 views