logo

UP News: गोरखपुर की इन सड़कों को बनाया जाएगा फोरलेन, सोनौली जाना होगा आसान, सीएम योगी ने किया एलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी गोड़धोइया नाला की वजह से आधा शहर चोक हो जाता था। आज उस नाला का रामगढ़ताल की तरह ऐसा कायाकल्प हो रहा है कि वहां लोग सेल्फी लेने जाएंगे। गोड़धोइया नाला को नदी के स्वरूप में विकसित किया जाएगा और यह धरती का स्वर्ग लगेगा। इसके दोनों तरफ पौधरोपण कर इसके आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाया जाएगा।

44
5834 views