logo

माह-ए-रमजान

मुकद्दस माह-ए-रमजान का आगाज कल से, आज से होंगी तरावीह

I- मस्जिदों में की गई साफ-सफाई, सेवईयों की दुकानें सजीं

I- चांद नजर आने पर सोमवार से शुरू होगी तरावीह की नमाज

रहमतों, नेमतों, अजमतों का महीना मुकद्दस माह-ए-रमजान का आगाज मंगलवार से होगा। रविवार को चांद नजर नहीं आने पर अब सोमवार को रमजान का चांद नजर आएगा और मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा। सोमवार से तरावीह की नमाज शुरू होगी।

मस्जिदों में साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। इस साल रमजान की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। घरों से लेकर इबादतगाहों में रमजान की आमद को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पहले रविवार को चांद नजर आने पर सोमवार से पहला रोजा होने की उम्मीद जताई जा रही थीं, लेकिन चांद नजर नहीं आया। अब सोमवार को चांद दिखने पर मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा। सोमवार की रात से मस्जिदों में विशेष नमाज (तरावीह) की शुरुआत हो जाएगी।

109
3833 views