logo

प्राइवेट बस में हाइवोल्टेज करंट उतरने से अचानक आग लग गई।

गाजीपुर/समाचार
प्राइवेट बस में हाइवोल्टेज करंट उतरने से अचानक आग लग गई। बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। सीएनजी बस कोपागंज से बारात लेकर गाजीपुर के मरदह के महाहर आ रही थी, बताया जा रहा है कि बस सवार छः लोग झूलस गये है।

17
2297 views