logo

प्रयागराज में वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसा एक संदिग्ध

प्रयागराज। बमरौली स्थित वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक घुस गया। सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ी और पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित अनिल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों उससे पूछताछ की। अनिल मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।

पकड़ा गया युवक अनिल प्रसाद पुत्र अवधेश प्रसाद बिहार के गया जिले के दुमारिया थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर पिपरी गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक अनिल घूमते-घूमते वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया। इसके बाद फायरिंग रेंज की तरफ पहुंच गया। अनजान और सिविलियन व्यक्ति को प्रतिबंधित क्षेत्र में देख कर वायुसेना के जवान सतर्क हो गए। उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो अनिल ने वहां से भागने की कोशिश की। हालांकि दौड़ाकर उसे पकड़ लिया गया।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज बमरौली भी पहुंच गए और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस मामले में वायुसेना के विंग कमांडर व मुख्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पांडेय की तहरीर पर अनिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस हिरासत में युवक से एलआइयू और आइबी ने भी पूछताछ की लेकिन कुछ खास सुराग नहीं मिला। उसके पास से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद नहीं हुई।


इंस्पेक्टर धूमनगंज अरुण चतुर्वेदी का कहना है कि अनिल मानसिक रूप से कमजोर है। उसके घरवालों को खबर दे दी गई है। अनिल के भाई यहां आ रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



147
14718 views