logo

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन की ओर से पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 30 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन की ओर से पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।

 शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान बाबूराम प्रतिनिधि सुबोध कुमार ने किया। ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशान्त सैनी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट व कप देकर सम्मानित किया गया।
ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 10 मार्च रविवार को प्रात: 10 बजे से स्थानीय पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ पर किया गया है। संगठन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर जगत सिंह ने कहा जरूरतमंद रक्त के लिए इधर-उधर भटकते रहते है, वहीं अनेक लोग रक्तदान करने का महत्व नहीं समझ पाते, ऐसे में आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के माध्यम से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 10 मार्च को स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से किया गया!

जानकारी देते हुए संस्था के मिडिया प्रभारी तबरेज आलम ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की जरूरत व ब्लड बैंक में स्टॉक के रूप में उपलब्धता प्रदान करने के उदेश्य से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित की गई है। इच्छुक युवक व समाजसेवी स्वयं से पहुंचकर रक्तदान कर पुण्य का भागी बने। संगठन सचिव डॉक्टर जितेन्द्र राणा ने कहा कि आपके छोटी की कोशिश से किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। एक-एक बूंद रक्त की महत्व होता है। आये दिन रक्त की कमी से अधिकांश लोगों की जाने चली जाती है।
इस दौरान शिविर में डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ.जगत सिंह, डॉ.तबरेज आलम अमीरी, डॉ. सबदर अली, डॉ. मुरसलीन, डॉ. रविन्द्र गोतम, डॉ. अंकित सैनी, डॉ. जितेंद्र राणा, भाकियू (तोमर) तहसील महा मंत्री राजू कश्यप, मोहमद हारून, विशाल, शुभम कांबोज, राव अहसान (भोटी), मो. फैज़ान, चाहत, डॉ. लोकेन्द्र सैनी, मौ. मोहसिन, आदि ने रक्तदान किया। सिटीब्लड बैंक की टीम में प्रमिल चौधरी के निर्देशन में वेद यादव (टैक्निशियन) व अमित शर्मा, संजय कुमार, मोहम्मद तबरेज, खुशबू वर्मा आदि ने अपना योगदान दिया।

4
2708 views