logo

उम्मीदवार के नामों का घोषणा होते ही दीवार लेखन आरंभ। पुरुलिया,, कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर आयोजित तृणमूल कांग्रेस

उम्मीदवार के नामों का घोषणा होते ही दीवार लेखन आरंभ।
पुरुलिया,, कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर आयोजित तृणमूल कांग्रेस के जन गर्जन सभा से राज्य के 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का घोषणा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी तथा अभिषेक बनर्जी ने किया इस सूची में पूरुलिया लोकसभा के उम्मीदवार के तौर पर जिला के वरिष्ठ नेता शांति राम महतो के नाम का घोषणा किया गया. शांति राम के नाम का घोषणा होते ही पुरुलिया लोकसभा के कई क्षेत्रों में उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने दीवाल लिखना आरंभ कर दिया. शांति राम महतो 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान जिला के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बेणेश्वर महतो से पराजित हुए थे. इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज तृणमूल कांग्रेस का महासचिव का पद दिया. हालांकि इससे पहले उन्होंने बलरामपुर से चुनाव जीतकर राज्य के मंत्री के रूप में भी कार्य किए थे कांग्रेस जमाना से ही वह सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया इससे पहले भी उन्होंने तृणमूल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे पर फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार से उन्होंने शिकस्त खाई थी. इस बार उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार तथा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो से होने वाली है हालांकि अब तक माकपा या कांग्रेस अपने उम्मीदवार का घोषणा नहीं किए हैं जबकि इस बीच रविवार ही आदिवासी कुरमी समाज द्वारा इस लोकसभा में उनके उम्मीदवार उतारने का घोषणा किया गया है मालूम हो कि इस लोकसभा क्षेत्र में 28% कुरमी जाति के मतदाता है ऐसे में इस लोकसभा में किस पार्टी के उम्मीदवार को जीत हासिल होगी यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.

0
0 views