logo

डीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर छह जागरूकता रथों को किया रवाना

सहरसा। कलेक्ट्रेट परिसर से आज जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर आमजन में मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता हेतु 06 सुसज्जित आडियो युक्त जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार करने हेतु रवाना किया।

इस अवसर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि, 'पूरे जिले में कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या 462 है, जिसमें से लगभग 350 नगर परिषद क्षेत्र सहरसा के हैं।' अतएव, जिलाधिकारी द्वारा संक्रमण से बचने का सबसे प्रभावी तरीके मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने पर अधिक बल दिया गया।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क का उपयोग, उचित शारीरिक दूरी बनाए रखना, खांसते एवं छींकते समय कोहनियों से नाक व मुंह को ढ़कना एवं हाथ को बार-बार साफ रखना आदि बातों पर जोर देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा रवाना किये गये जागरूकता रथ नगर परिषद  के विभिन्न वार्डों में अगले 10 दिनों तक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भ्रमण करेंगे। ऑडियो संदेशों के माध्यम से आमजनों को कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी के संबंध में जागरूक करते मास्क पहनिये, काम पर चलने का संदेश प्रसारित करेंगे।   


  मास्क नहीं पहनने पर की जा रही है दण्डात्मक कारर्वाई
'कोविड-19 से आमजन की सुरक्षा सवोर्परि है' पर बल देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि, 'कोरोना वायरस संक्रमण का अभी भी काफी प्रभाव है। इसके रोकथाम में मास्क सबसे अधिक प्रभावी है। हालांकि, मास्क नहीं पहनने पर दण्डात्मक कारर्वाई की जा रही है लेकिन आमजन में जागरूकता सबसे जरूरी है।' 

टाॅल फ्री नम्बर की दी गई जानकारी
कोरोना वायरस के जाँच से संबंधित सुविधा, चिकित्सीय परामर्श एवं सहायता के लिए टाॅल फ्री नम्बर-1800 345 6633 एवं जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06478-222210 पर सम्पर्क  कर विशेष जानकारी एवं सुविधा प्राप्त  की जा सकेगी।

144
14710 views