logo

राजीव गांधी महाविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

जींद (हरियाणा)। उचाना मंडी के राजीव गांधी महाविद्यालय में 1 अक्टूबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 31000 दूसरे स्थान पर आने टीम को 21000 और तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 2100-2100 रुपये इनाम दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 32" LED TV और बेस्ट बल्लेबाज व बेस्ट गेंदबाज को एडिडास कंपनी के जूते इनाम के रूप में दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1000 रुपये एंट्री फीस देनी होगी लेकिन दूर से आने वाली टीमों को एंट्री में विशेष छूट दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में पहले आने वाली 60 टीमों की ही एंट्री ली जाएगी।

एक पंचायत की टीम में 2 खिलाड़ी बाहर के खेल सकते हैं, लेकिन शहर की टीमों के लिए ये छूट नहीं होगी। सभी मैच 5 ओवर के खेल जाएंगे और सभी मैचों का फेसबुक पेज हरियाणा क्रिकेट फीवर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। एंट्री और अन्य किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं 8683064959।


144
14717 views