logo

प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, युवक की मौत युवती की हालत गंभीर।

बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के -हाइवें-34 स्थित बिलसूरी के पास भीष्मा मॉल / होटल में एक प्रेमी जोड़े ने विषैला पदार्थ खा लिया।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी ओर प्रेमी जोड़े को ईलाज हेतु राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने जांच के बाद युवक ब्रिजेश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया ओर युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । स्थानीय पुलिस व फोरेसिंक टीम ने मृतक ब्रिजेश प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया तथा पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गयी हैं।

ए0एस0पी राजकुमार मीणा व सी0ओ पूर्णिमा सिंह ने बताया की बीती रात 8 बजे हमको सूचना मिली थी की नगर सिकन्दराबाद के हाइवे जाट चौक से आगे बिलसूरी से पहले भीष्मा मॉल / होटल में एक प्रेमी जोड़े ने विषैला पदार्थ खा लिया है जिस कारण उनकी हालत ख़राब होती जा रही है। सूचना पर हमारी पुलिस टीम आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गई ओर सूचना पर नायब तहसीलदार मन्ने खाँ भी पहुँच गये। मामले की जांच पड़ताल में जुट गये ओर बताया की एम्बुलेंस की मदद से प्रेमी जोड़े को सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ पर चिकित्सा अधीक्षक ने  ब्रिजेश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया ओर युवती का प्राथमिक उपचार देकर नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ओर बताया की  मृतक ब्रिजेश के शव का पंचनामा भरकर पी0एम हेतू भेज दिया ।मृतक ब्रिजेश प्रजापति (28 वर्ष) पुत्र होराम निवासी छपरौला गौतमबुद्ध नगर हॉल निवासी बड़ी होली कायस्थवाड़ा के रुप में शिनाख़्त हुई है  युवती की 22 वर्षीय चांमड़ कोलोनी निवासी के रुप में बताया जा रहा है ।  मॉल/होटल की जांच के दौरान पता चला की मॉल में लगे सी0सी0टी0वी कैमरे भी बंद पाएं गए हैं जो नियमों को ताक पर रखकर होटल का संचालन किया जा रहा था इसलिए इस मॉल को फिलहाल सीज किया जा रहा है। ओर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जो तथ्य निकलकर सामने आयेगा उसके मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।
दुसरी तरफ प्रेमी के पिता का कहना है की इस घटना के बारे में हमको कोई जानकारी नहीं है।

4
374 views