logo

विद्यालय की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीणों ने किया बैठक

विद्यालय की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीणों ने किया बैठक

मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के कोलभरा टोला गंगापुर में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बागेश्वरी में विधि व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की
बैठक में गंगापुर पंचायत के विभिन्न जगहों से प्रबुद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई
1. बैठक में सभी ने इस बात की चर्चा की की विद्यालय में छात्र-छात्र उपस्थित क्यों नहीं होता है इस और सभी ग्रामीणों को ध्यान देना चाहिए एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि वह बच्चे को विद्यालय भेजें
2.पंचायत स्तरीय शिक्षा समिति का गठन हो ताकि विद्यालय सुचारू रूप से चल सके और छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जा सके
3.सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं को खेलने कूदने के लिए जो विद्यालय में सामग्री आता है उसे पर भी लोगों ने विचार की ताकि छात्र-छात्रा की रुचि खेलकूद में भी आगे बढ़े और
4. शिक्षा समिति की गठन होने के बाद प्रत्येक माह के लास्ट संडे को बैठक बुलाई जाए ताकि एक माह में छात्र-छात्राओं और विद्यालय में व्यवस्था एवं परिवर्तन देखने को मिला उस पर भी विचार किया जा सके
इस बैठक में निम्नलिखित ग्रामीण मौजूद रहे
वशिष्ठ नारायण मंडल, उमाकांत मंडल, कमल मंडल जनार्दन मंडल,सुधीर राय ( वार्ड पंच ) निरंजन मंडल (वार्ड सदस्य) राजेश मंडल,बटेश्वर मंडल,विश्वनाथ शर्मा, बहादुर मिस्त्री,संजय मंडल, कृष्ण देव सिंह, चंद्र किशोर सिंह, सुबोध मंडल,बाबूलाल मंडल, राधे राय, बसंत मंडल,उचित मंडल,शिव प्रसाद मंडल,मंटू मंडल,पप्पू मंडल, जवाहर मंडल, शंभू मंडल, तूफानी मंडल, रघुनंदन मंडल, आदि व्यक्ति मौजूद रहे

11
555 views