logo

कांग्रेस से न तो जनता संतुष्ट और न ही अपने विधायक : अनुराग

वोले- झुठे वादे करके जनता को लूटने का कांग्रेस ने किया कामअंब(ऊना)। कांग्रेस विधायकों की राजनीतिक भूमिका को केंन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उनकी अंदरूनी लड़ाई बताया है। उन्होंने शनिवार को अंब में एक बाइक रैली के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस न तो जनता को संतुष्ट कर पाई और न ही अपने विधायकों को।

111
4416 views