logo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जहाज़पुर ने निकाला घोष संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहाजपुर में आज घोष संचलन निकाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक गणेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घोष दिवस के रूप में मानता है इस दिन संघ द्वारा पुरे देश में घोष संचलन निकले जाते हैं। इसके तहत आज जहाजपुर नगर में भी घोष निकाला गया जो सायं 4 बजे राजराजेश्वर मंदिर परिसर से प्रारंभ हुवा जो घास भैरव चोराया, काल भैरव, कल्याण मन्दिर, गोपाल जी मन्दिर, बस स्टैंड होते हुए सदर बाजार नो चोक होते हुए गणेश मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल में समापन हुआ, नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत नगरवासियों द्वारा किया गया, जिसमे नगर के सभी घोष वादको ने भाग लिया । इस अवसर पर संगठन से नगर तथा खंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

121
6853 views