logo

शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रूप ने हिंदू संगठनों का जताया आभार


पठानकोट/ गौरव अरोड़ा
शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के
पदअधिकारियो ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में
पंजाब प्रधान हरिश सिंह, सीनियर वाइस प्रधान अमित अग्रवाल, वाइस प्रधान पंजाब अश्वनी जोडा के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान कपिल सैनी के अपने पदअधिकारियो सहित दुर्गा माता मंदिर हिल टॉप में जाकर माथा टेका और भोले नाथ की प्रतिमा के आगे जो दुकान का ढांचा जो कि अब मजदूरो द्वारा तोडा जा रहा है उसका जायजा लिया । इस दौरान कपिल सैनी ने कहा कि यह मंदिर आस्था की वह जगह बन गयी है। जहां आते-जाते श्रदालु माथा टेक कर जाते है। इस दौरान कपिल सैनी ने सभी हिन्दू संगठनो का और प्रसाशन का न्यवाद किया। इस मौके पर जिला प्रभारी रवी लाटा, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, पंजाब यूथ वाइस प्रधान रमन कुमार, पंजाब यूथ जरनल सैक्टरी बब्बु ठाकुर , गौरव मेहरा, सौरव कुमार, जितेंदर, राकेश, लेख राज, डॉ दिनेश, पवन आदि शामिल हुए।

22
2384 views