कोरोना संक्रमण से मृत पुलिस कर्मी के परिजनों को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
मुंबई। जिला सतारा के रहमतपुर तालुका के कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी आनंद गोसावी की मौत हो जाने पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से उसके परिवार को सतारा जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वी सातपुते ने 50 लाख रुपये तथा थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा एकत्र एक लाख रुपये यानि कुल 51 लाख रुपये धनराशि का चेक प्रदान किया।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच रहमतपुर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी आनंद गोसावी अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए। उनका सरकारी अस्पताल और बाद में बड़े अस्पताल में इलाज चला, परन्तु 45 वर्ष की आयु में उनका दु:खद निधन हो गया।
रहमतपुर पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक घनश्याम बल्लाल और उनके सहयोगियों ने अपनी तरफ से और एक लाख रुपये की राशि जमा करके कुल 51 लाख रुपये का चेक पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सातपुते के माध्यम से आनंद गोसावी के परिजनों को सौंपा।